HomeShare Marketपेट्रोल-डीजल के रेट में 547वें दिन भी कोई बदलाव नहीं, कच्चा तेल...

पेट्रोल-डीजल के रेट में 547वें दिन भी कोई बदलाव नहीं, कच्चा तेल फिर 80 डॉलर के पार

ऐप पर पढ़ें

Petrol Price 14 November: कच्चे तेल के दाम एक बार फिर उछलने लगे हैं। आज क्रूड ऑयल के भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गए हैं। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में 547वें दिन भी राहत है। दूसरी ओर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देश भारत ने तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक से उपभोक्ताओं, उत्पादकों और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए बाजार में स्थिरता सुनिश्चित करने को कहा है।

इस बीच बीपीसीएल, आईओसी, भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह लगातार 547 वां दिन है, जब दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।

यह भी पढ़ेंगेल ने दुनिया में पहली बार काम किया ऐसा, समय के साथ बचा लिया ढेर सारा पैसा

आज इजरायल-हमास जंग के बीच 80 डॉलर के पार पहुंच गया है।  ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा आज बढ़त के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड का दिसंबर वायदा 78.59 डॉलर प्रति बैरल पर है। 

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में

आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular