ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 27 March 2023: IOCL, HPCL जैसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने नवरात्र के बीच आज नए रेट जारी की हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में 311वें दिन भी राहत बरकरार है। जबकि, कच्चा तेल अभी 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। इंडियन ऑयल के मुताबिक अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है तो डीजल के भाव 94.24 रुपये।
नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.96 रुपये। गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.50 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की 89.68 रुपये। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से तो डीजल 89.76 रुपये लीटर। पटना में पेट्रोल का रेट 107.24 और डीजल के भाव हैं 94.04 रुपये प्रति लीटर।
अगर कच्चे तेल की बात करें तो ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा भाव 75.44 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का मई का वायदा अब 69.66 डॉलर प्रति बैरल पर है।
सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
आज भी देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल 113.48 और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, सबसे सस्ता ईंधन पोर्ट ब्लेयर में है, जहां एक लीटर पेट्रोल 84.1 रुपये और डीजल 79.74 रुपये में मिल रहा है।