ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 2 March 2023: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। 285वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी हुई है। देश में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 113.48 रुपये लीटर है।
बता दें राजस्थान के श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल का रेट 29.39 रुपये कम है, वहीं, डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। आज गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा भाव 1.04% महंगा होकर 84.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल का वायदा अब 77.72 डॉलर प्रति बैरल पर है।
फरवरी में पेट्रोल, डीजल की बिक्री में जोरदार उछाल
नई दिल्ली। देश में ईंधन की मांग में फरवरी में काफी तेज उछाल देखने को मिला है। सर्दियों में ‘ठंडी’ रहने के बाद बीते माह पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 फीसद बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी। डीजल की बिक्री फरवरी में 13 फीसद बढ़कर 65.2 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में डीजल की बिक्री 12.1 फीसद तथा 2020 के समान महीने की तुलना में 7.7 फीसद बढ़ी है।
बता दें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट करती हैं।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
महंगे LPG सिंलेडर का साइड इफेक्ट, चाय की चुस्की से लेकर भुजिया और गुझिया पर भी होगा असर
LPG Price 1 March- महंगाई का डबल डोज: दिल्ली से पटना तक देखें LPG सिलेंडर के 1 मार्च के रेट