HomeShare Marketपेट्रोल-डीजल की कीमतों में 265वें दिन भी राहत, सबसे सस्ता तेल ₹79.74 लीटर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 265वें दिन भी राहत, सबसे सस्ता तेल ₹79.74 लीटर

ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 10 Feb 2023:  आज पेट्रोल-डीजल के जारी नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तो करीब 23 रुपये का अंतर है। 

दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 84.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 265वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल संकट, 300 रुपये के पार जा सकती है एक लीटर ईंधन की कीमत

बता दें सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रोजाना की तरह आज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी की हैं। आज भी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल में एथनॉल की मात्रा बढ़ने से गाड़ी के इंजन पर क्या होगा असर

शहर का नाम    पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर

  • श्रीगंगानगर    113.48    98.24
  • परभणी    109.45    95.85
  • रांची    99.84    94.65
  • पटना    107.24    94.04
  • जयपुर 108.48     93.72 
  • अगरतला 99.49   88.44
  • जोरहाट        97.49    88.40
  • लखनऊ    96.57    89.76
  • दिल्ली    96.72    89.62
  • धनबाद    99.80    94.60  
  • आगरा    96.35    89.52
  • जोशीमठ      97.80    92.64
  • भोपाल    108.65    93.9
  • पोर्ट ब्लेयर    84.1    79.74
  • देहरादून – 95.35    90.34    
  • चेन्नई    102.63    94.24
  • बेंगलुरु    101.94    87.89
  • कोलकाता    106.03    92.76
  • अहमदाबाद    96.42    92. 17
  • चंडीगढ़    96.2    84.26
  • फरीदाबाद    97.49    90.35  
  • गंगटोक    102.50    89.70    
  • गाजियाबाद    96.50    89.68   
  • वैसे कुछ राज्यों में वैट में कटौती की वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत मिली थी। केंद्र सरकार ने भी एक्साइज ड्यूटी कम किया था, लेकिन तेल के रेट में बदलाव की बात करें तो  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने छह अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें संशोधित की थीं।

     ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

    आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular