HomeShare Marketपेटेंट के उल्लंघन मामले में इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई, 300 करोड़...

पेटेंट के उल्लंघन मामले में इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई, 300 करोड़ का हर्जाना भरने की मांग

भारत की प्रमुख एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट (API) कंपनी लासा सुपरजेनेरिक्स ने लोहिता लाइफ साइंस के खिलाफ पेटेंट के उल्लंघन मामले में मुकदमा दायर किया है। इतना ही नहीं कंपनी को 300 करोड़ रुपये की भरपाई करने को भी कहा है। इसकी जानकारी लासा ने शेयर बाजार को दी है। 

क्या है मामला?
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, लोहिता लाइफ साइंस के खिलाफ जानकारी के दुरुपयोग, गोपनीय उल्लंघन और अनुचित व्यापार को रोकने के लिए लासा ने बॉम्बे हाईकोर्ट के कॉमर्शियल डिवीजन में मुकदमा दायर किया है। लासा के मुताबिक, भारतीय पेटेंट नंबर 326,628 के तहत इसे दायर किया गया है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सोना हुआ 1,133 रुपये सस्ता, चांदी के भी गिरे भाव, चेक करें पूरे सप्ताह का हाल

क्या है लासा का कारोबार?
2011 में शुरू की गई कंपनी लासा हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट बनाती है। इसका प्लांट महाराष्ट्र के महाड और चिपलून में है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मध्य पूर्व, चीन, इजिप्ट, कोरिया और पाकिस्तान आदि देशों में भेजती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular