ऐप पर पढ़ें
चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) पेटीएम (Paytm) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। दरअसल, एंट समूह पेटीएम में अपने कुछ शेयरों को बेचने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि चीनी फिनटेक दिग्गज वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को कम करने के विकल्पों पर चर्चा कर रहा है। हालांकि, यह अभी शुरुआती फेज में है। बता दें कि एंट ग्रुप और पेटीएम की तरफ से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्या है एंट ग्रुप का प्लान?
हाल ही में अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेची है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारत में निवेश वापस कर दिया। लोगों ने कहा कि एंट की बिक्री तकनीकी कारणों से होगी न कि राजनीतिक कारणों से। एंट ग्रुप के पास दिसंबर तक पेटीएम का 24.86% हिस्सा था, लेकिन बायबैक के बाद बकाया शेयरों की संख्या कम होने से इसकी होल्डिंग 25% से ऊपर हो गई है। सूत्रों ने कहा कि एंट के पास 13 फरवरी को बायबैक पूरा होने के बाद अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए 90 दिनों का समय है। बता दें कि पेटीएम ने दिसंबर में 8.5 अरब रुपये (100 मिलियन डाॅलर) की बायबैक की घोषणा की।
₹355 से टूटकर ₹8 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी को हुआ डबल मुनाफा तो हर दिन चढ़ा रहा भाव
Paytm में स्टेक चाहते हैं सुनील मित्तल
इधर, खबर है कि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल फाइनेंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मर्जर करना चाहते हैं। इसके लिए पेटीएम से बातचीत चल रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील मित्तल इस मर्जर के जरिए पेटीएम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं। वह स्टॉक डील की कोशिश में लगे हैं। इससे पेटीएम में सुनील मित्तल भी स्टेकहोल्डर हो जाएंगे। हालांकि, इस डील पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है।