HomeShare Marketपेटीएम के शेयरों की कीमतों में आएगी तेज उछाल? एक्सपर्ट लगा रहे...

पेटीएम के शेयरों की कीमतों में आएगी तेज उछाल? एक्सपर्ट लगा रहे हैं ये अनुमान 

शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। जिसकी वजह पेटीएम के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म जेपी माॅर्गन की नई टिप्पणी से निवेशक कुछ राहत की सांस जरूर लेंगे। फर्म को उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी के स्टाॅक में 60% की उछाल देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा यह मल्टीबैगर स्टाॅक, रिकवरी को लेकर एक्सपर्ट के ये हैं अनुमान

ब्रोकरेज फर्म जेपी माॅर्गन का मानना है कि मार्च 2023 तक पेटीएम की टारगेट वैल्यू 1,000 रुपये तय की है। जोकि स्टाॅक की मौजूदा कीमत से 60% अधिक है। मंगलवार को कंपनी के शेयर सुबह 10:30 बजे 1.19% की उछाल के साथ 621.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार के मुकाबले कंपनी के स्टाॅक आज सुबह 5.50 रुपये प्रति शेयर की सुधार के साथ ट्रेड कर रहे थे। 

ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट्स में कहा है, ‘बिजनेस में वृद्धि, डिवाइस और क्रेडिट कार्ड सोर्सिंग के बढ़े योगदान की वजह से तिमाही नतीजों में सुधार होना चाहिए। जोकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही ग्रोथ 40% तक पहुंच जाना चाहिए। 

संबंधित खबरें

बता दें, पेटीएम के नेट लाॅस में इजाफा देखने को मिला है। मार्च 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया है। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 444 करोड़ रुपये का था। हालांकि पेटीएम को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही तक सुधार देखने को मिलेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular