ऐप पर पढ़ें
पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) ने बुधवार को अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सेल की घोषणा की है। पूनावाला फिनकॉर्प अपनी हाउसिंग इकाई पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस को टीपीजी ग्लोबल (TPG Global) की इकाई Perseus SG Pte को बेच रही है। यह डील 3900 करोड़ रुपये की है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बुधवार को बीएसई में 302.10 रुपये पर बंद हुए हैं।
अफॉर्डेबल हाउसिंग मार्केट में ऑपरेट करती है हाउसिंग सब्सिडियरी
सायरस पूनावाला ग्रुप प्रमोटेड नॉन-बैंक लेंडर ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि यह ट्रांजैक्शन लॉन्ग टर्म में शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को बढ़ाएगा, क्योंकि पूनावाला फिनकॉर्प कंज्यूमर और MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) फाइनेंसिंग में लीडरशिप पोजिशन हासिल करने के साथ डिजिटल फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी बनने पर फोकस करेगी। हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी अफॉर्डेबल हाउसिंग मार्केट में ऑपरेट करती है। 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के 46000 से ज्यादा कस्टमर्स हैं और एवरेज टिकट साइज 11 लाख रुपये का है।
यह भी पढ़ें- बढ़कर 72 रुपये पहुंचा प्रीमियम, IPO में 54 रुपये का शेयर, 63 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब
करीब 18,560 करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट
पूनावाला फिनकॉर्प ने कहा है कि वह स्टैंडअलोन लेवल पर अपने विजन 2025 को हासिल करने की दिशा में काम करेगी और उसका फोकस ग्रोथ, एसेट क्वॉलिटी और प्रॉफिटैबिलिटी पर होगा। अपनी सब्सिडियरीज के साथ पूनावाला फिनकॉर्प का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 18,560 करोड़ रुपये का है और कंपनी में 4000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफरिंग में प्री-ओन्ड कार फाइनेंस, पर्सनल लोन, लोन टू प्रोफेशनल्स, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी के बदले स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज लोन, सप्लाई चेन फाइनेंस, कंज्यूमर लोन और अफॉर्डेबल होम लोन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- मैं बचे हुए जोकरों में आखिरी हूं…Infosys के को-फाउंडर ने क्यों कहा?
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।