HomeShare Marketपीवीआर-आइनॉक्स की इस एक खबर से 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा...

पीवीआर-आइनॉक्स की इस एक खबर से 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा शेयर, खरीदें, बेचें या करें होल्ड

पीवीआर-आइनॉक्स (PVY-INOX) ने घाटे में चल रहे करीब 50 स्क्रीन बंद करने की योजना बनाई है। वहीं, उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की भी योजना है। इस खबर के बाद आज शुरुआती कारोबार में पीवीआर-आइनॉक्स के शेयर 52 सप्ताह के हाई 1443 रुपये पर पहुंच गए, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें बिकवाली शुरू हो गई और करीब 10 बजे 1.31 फीसद टूटकर 1416.40 रुपये पर आ गए। आज यह स्टॉक 1435 रुपये पर खुलकर 1443.45 रुपये पर पहुंच था। एलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तुरानी ने कहा, ”50 स्क्रीन बंद होने से 10 करोड़ रुपये कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) पर असर पड़ेगा।”  ये स्क्रीन बड़े और मझोले शहरों में हैं।

पीवीआर-आइनॉक्स के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें

पिछले एक साल में करीब 18 फीसद का नुकसान कराने वाले इस स्टॉक को लेकर शेयर बाजार के विशेषज्ञ बुलिश हैं। कुल 25 में से 15 ने Strong Buy की रेटिंग दी है। सात एनॉलिस्टों ने Buy और एक ने Sell रेटिंग दी है। इनके अलावा दो ने होल्ड रखने की सलाह दी है। 

बॉक्स ऑफिस पर केरला स्टोरी और पठान जैसी फिल्मों की धमक, लेकिन इस कंपनी का हाथ खाली! शेयर गिरे

PVR INOX में 27.46% प्रमोटर होल्डिंग और 72.54% पब्लिक होल्डिंग है। म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी 31 मार्च 23 को 4.64% थी। एमएफ होल्डिंग पिछली तिमाही से घटी है। वहीं, FII होल्डिंग 30 जून 22 को 36.56% थी। अब FII होल्डिंग पिछली तिमाही से बढ़ी है।

बता दें  पीवीआर-आइनॉक्स ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के बारे में निवेशकों को दी जानकारी में कहा, ”कंपनी की अगले छह महीनों में 50 सिनेमा स्क्रीन बंद करने की योजना है।”  ये सिनेमा हॉल घाटे में हैं या फिर शॉपिंग मॉल में हैं, जहां इनकी जीवन अवधि समाप्त होने के करीब पहुंच गयी हैं। इनको पटरी पर लाने की उम्मीद काफी कम है। 

Buy, Sell or Hold: एसबीआई, कोल इंडिया समेत ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं मुनाफा

पीवीआर-आइनॉक्स लि. दो प्रमुख सिनेमा ब्रॉन्ड पीवीआर लि. तथा आइनॉक्स लेजर के विलय के बाद अस्तित्व में आया। विलय छह फरवरी, 2023 को प्रभाव में आया। विलय के बाद अस्तित्व में आई इकाई भारत और श्रीलंका में 115 शहरों में 361 सिनेमा हॉल का चला रही है, जिसमें 1,698 स्क्रीन हैं।  

150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना 

पीवीआर आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है।  कंपनी के अनुसार, ”इसमें से नौ स्क्रीन अबतक खुल चुके हैं। 15 स्क्रीन के मामले में वाणिज्यिक परिचालन को लेकर लाइसेंस की प्रतीक्षा है। 152 स्क्रीन पर काम विभिन्न चरणों में हैं।”

इनपुट: एजेंसी

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular