PM Kisan News: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आज किसानों के खातों में आएगी। खुद पीएम नरेन्द्र मोदी आज 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों 2000-2000 रुपये की 12वीं किस्त डालेंगे। बता दें 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए इस किस्त का इंतजार काफी लंबा हो गया। पिछली बार अगस्त-नवंबर की किस्त 9 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी।
पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है, “हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कल सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: क्या बंद हो गई PM Kisan योजना? पूछ रहे लाभार्थी- कहां अटक गई 12वीं किस्त?
मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और किसानों और कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करेंगे।‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान नामक महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे।’’
स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इनके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।