ऐप पर पढ़ें
दुनिया के कुछ ऐसे स्टार्टअप संस्थापक हैं जिन्होंने पिछले एक साल में अपनी आधी संपत्ति खो दी है। फोर्ब्स ने ऐसे ही 44 स्टार्टअप संस्थापकों की एक लिस्ट बनाई है जिसमें FTX के सैम बैंकमैन फ्राइड, Revolut के निक स्ट्रोरोंस्की, Canva के क्लिफ ऑबरेक्ट, edtech Byju के बायजू रविन्द्रन और दिव्या गोकुलनाथ शामिल हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि इन स्टार्टअप संस्थापकों के समूह को एक साल पहले की तुलना में 96 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है।
FTX के सैम बैंकमैन-फ्राइड को सबसे ज्यादा घाटा
FTX के सैम बैंकमैन-फ्राइड और गैरी वांग के साथ डिजिटल करेंसी ग्रुप के बैरी सिलबर्ट को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है। वहीं ऑनलाइन पेमेंट्स स्टार्टअप Checkout.com के गुइलाउम पोसाज ने अपनी संपत्ति का 69 पर्सेंट के नुकसान के साथ 7.2 अरब डॉलर पर आ गए हैं। जबकि रेवोलुट के निक स्टोरोन्स्की 54 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3.3 अरब डॉलर पर आ गए हैं। फोर्ब्स की इस रिपोर्ट के अनुसार लगभग, 12 स्टार्टअप संस्थापक अब अरबपति नहीं हैं।
बायजू रवींद्रन को हुआ 31 पर्सेंट का नुकसान
12 स्टार्टअप संस्थापक जो अब अरबपति नहीं हैं उनमें FTX के सैम बैंक-फ्राइड और गैरी वांग शामिल हैं जिन्होंने डिजिटल करेंसी ग्रूप के बैरी सिलबर्ट के साथ अपनी 100 पर्सेंट संपत्ति खो दी। दूसरी ओर स्वीडिश बाय-नाउ, पे-लेटर स्टार्टअप कर्लना के सेबास्टियन सीमियाटकोव्स्की और विक्टर जैकबसन की संपत्ति में भी में भी 85 पर्सेंट की गिरावट आई है। दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एडटेक बायजू के बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का 31 पर्सेंट गवांकर 2.5 बिलियन डॉलर पर आ गए।