ऐप पर पढ़ें
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में पिछले 1 महीने से ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर इस दौरान 19.84 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, बुधवार को कंपनी के शेयर BSE पर 4.25 पर्सेंट की तेजी के साथ 142.25 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में इस तेजी की वजह से घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एनएमडीसी लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को ‘ऐड’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया है। इस वजह से स्टॉक का टार्गेट प्राइस 130 रुपये से बढ़कर 180 रुपये हो गया है।
ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
घरेलू ब्रोकरेज को कंपनी के मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के कारण एनएमडीसी के लिए आम सहमति अनुमान में जल्द ही संशोधन की उम्मीद है। बता दें कि एनएमडीसी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अब तक मजबूत रहा है। कंपनी के उत्पादन में सालाना आधार पर 23.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बिक्री की मात्रा में सालाना आधार पर 29.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।
क्या करती है कंपनी
बता दें कि एनएमडीसी लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा प्राप्त है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी घरेलू आयरन और माइनिंग कंपनी है। कंपनी की स्थापना साल 1958 में हुई थी। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्कोर 146.75 रुपया है। वहीं, कंपनी के 52 हफ्तों का निचला स्तर 93.60 रुपया है। दूसरी ओर कंपनी का कुल मार्केट कैप 41687.87 रुपया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।