HomeShare Marketपिछले साल होली से अबतक इन शेयरों ने दिए 600% तक का...

पिछले साल होली से अबतक इन शेयरों ने दिए 600% तक का रिटर्न, निवेशक मालामाल 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: पिछले साल होली से अबतक शेयर बाजार में बहुत तेजी देखने को नहीं मिली है। सेंसेक्स में पिछले साल से अबतक 3.3 प्रतिशत की तेजी और निफ्टी में 1.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। लेकिन इस दौरान कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ कंपनियों के विषय में – 

फाइनेंशिएल सेक्टर पर 4 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होने मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है। कर्नाटक बैंक के शेयरों में 153 प्रतिशत की तेजी, यूको बैंक के शेयरों में 135 प्रतिशत की तेजी, करूर और साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में क्रमशः 117 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा Knowledge Marine & Engineering ने निवेशकों को एक साल के अंदर 620 प्रतिशत का रिटर्न देकर पोजीशनल निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं, पिछले साल एक्सिटा कॉटन के शेयरों पर दांव लगाकर अब तक होल्ड करने वाले निवेशकों को दोगुने से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 277 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

यस बैंक के निवेशकों को आज मिल सकती है बड़ी खबर

डीफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders भी रिटर्न के मामले में किसी से पीछे नहीं है। पिछले साल की होली से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 187 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वरुण बेवरेज, उज्जिवन फाइनेंस, किर्लोस्कर जैसी कंपनियों के शेयरों के भाव में बीते एक साल के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी गेखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ ब्राइटकॉम ग्रुप, ग्लैंड फार्मा, पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में 60 प्रतिशत से अधिक गिरावट देखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular