HomeShare Marketपिछले साल होली पर इन 3 कंपनियों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स...

पिछले साल होली पर इन 3 कंपनियों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स मना रहे हैं जश्न, 300% तक लाभ

ऐप पर पढ़ें

Stock market Holi 2023: पिछले साल होली से इस साल होली तक सेंसेक्स में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स में महज 11.65 प्रतिशत की ही तेजी देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान 3 ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन कंपनियों के शेयरों में 300 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं वो कंपनियां कौन-कौन सी हैं? 

खुलते ही इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब 

1- अपर इंडस्ट्रीज (Apar Industries)

पिछले साल होली से अबतक इस कंपनी के शेयरों का भाव 600 रुपये से बढ़कर 2307 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। यानी कंपनी के शेयरों में इस दौरान 300 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिहाज से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल भी तेजी देखने को मिली है। अपर इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 2023 में 25 प्रतिशत तक चढ़ गया है। 

2- यूको बैंक (UCO Bank)

यूको बैंक के शेयरों का भाव 11.50 रुपये के लेवल से बढ़कर 27.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इन सस्ते स्टॉक ने विश्वास बनाए रखने वाले निवेशकों को अबतक 140 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अबतक बैंक के शेयरों में गिरावट ही देखी गई है। यूको बैंक के शेयर की कीमत करीब 13 प्रतिशत 2023 में लुढ़क गई है। 

झुनझुनवाला ने 2 शेयरों से कमाए 650 करोड़ रुपये 

3- रेल विकास निगम लिमिटेड 

इस सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले होली से अबतक तेजी देखने को मिली है। कंपनी के एक शेयर का भाव 30 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। यानी जिस किसी इंवेस्टर्स ने कंपनी के शेयरों पर विश्वास जताकर अबतक होल्ड किया होगा उन्हे 115 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular