HomeShare Marketपिछले साल आया था इस कंपनी का IPO, अब दिग्गज निवेशक ने...

पिछले साल आया था इस कंपनी का IPO, अब दिग्गज निवेशक ने भी लगा दिया दांव

Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए स्टॉक को जोड़ा है। इस स्टॉक का नाम- बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड है। ये उन शेयरों में से जिसका आईपीओ पिछले साल लॉन्च हुआ था। शेयर बाजार में लिस्टिंग के एक साल में इस स्टॉक ने अपने आईपीओ वाले निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है।

कितना था इश्यू प्राइस: रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू नेशन का प्राइस बैंड 498-500 रुपये तय हुआ था। मतलब आईपीओ वाले निवेशकों को इसी कीमत पर शेयर मिले थे। अब इस कंपनी के शेयर की कीमत 1145 रुपये है। हालांकि, यह कीमत अब भी ऑल टाइम हाई 1,949.70 रुपये से काफी नीचे है। आपको बता दें कि 9 नवंबर 2021 को बारबेक्यू नेशन का शेयर भाव इस स्तर तक गया था।

आशीष कचोलिया ने लगाया दांव: अब इस स्टॉक पर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी दांव लगाया है। अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक आशीष की कंपनी में 1 प्रतिशत या उससे अधिक हिस्सेदारी है।

ये पढ़ें-तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना Tata का ये शेयर, भाव 1000 रुपये के पार

आशीष कचोलिया के पास 4,09,094 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.05 प्रतिशत है। वहीं, जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में आशीष कचोलिया का नाम नहीं था। इसका सीधा सा मतलब है कि उन्होंने जून तिमाही के दौरान कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular