HomeShare Marketपिछले महीने 5 टुकड़ों में बंटा था ये सस्ता स्टॉक, आज 1.15...

पिछले महीने 5 टुकड़ों में बंटा था ये सस्ता स्टॉक, आज 1.15 करोड़ शेयरों की हुई खरीदारी तो 20% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

मफतलाल इंडस्ट्रीज शेयर (Mafatlal Industries Ltd share) सोमवार के कारोबार के दौरान स्टॉक एक्सचेंजों पर 20% ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। मफतलाल एक स्मॉलकैप स्टॉक है जिसने एक साल में डबल डिजिट रिटर्न दिया है। एक ब्लॉक डील में प्रमोटर ने ₹63.48 करोड़ के कुल 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे। हालांकि, सुमिल होल्डिंग्स ने वही इक्विटी शेयर ओपन मार्केट  में खरीदे है। 

क्या है डील?
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एक ब्लॉक डील में प्रमोटर हृषिकेश अरविंद मफतलाल ने मफतलाल इंडस्ट्रीज में 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर ₹55.2 प्रति शेयर को बेचे हैं। इसकी कीमत ₹63.48 करोड़ रहा। दूसरी ओर, डेटा से पता चला कि सुमिल होल्डिंग्स ने कंपनी में ₹55.2 प्रति शेयर के समान प्राइस पर ₹63.48 करोड़ के 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। बीएसई पर, मफतलाल इंडस्ट्रीज का स्टॉक ₹65.60 के 20% ऊपरी सर्किट को  हिट  किया। आम तौर पर, किसी स्टॉक में ऊपरी सर्किट का मतलब उच्चतम  भाव होता है जिस पर स्टॉक ट्रेड करता है। बीएसई पर मफतलाल इंडस का मार्केट कैप करीब ₹462.36 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- ₹10 से कम ये शेयर कोविड में करता है मालामाल! कोरोना के दस्तक भर से ही रॉकेट बन गया स्टॉक
 कंपनी के शेयरों का हाल
साल-दर-साल में मफतलाल इंडस्ट्री के शेयर में लगभग 86% चढ़ा  है। पिछले महीने स्टॉक ने 5:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया था। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने महाराष्ट्र के सांगली में एक गारमेंट यूनिट स्थापित की। FY23 के पहले छह महीनों में, कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि में ₹10.32 करोड़ की तुलना में दोगुना होकर ₹24.84 करोड़ हो गया। जबकि संचालन से राजस्व H1FY23 में ₹735.10 करोड़ तक चढ़ गया, जबकि H1FY22 में ₹406.77 करोड़ था।

यह भी पढ़ें- 11 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, 3 महीने पहले आया था IPO, दांव लगाने वालों को 563% रिटर्न

कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि मफतलाल इंडस्ट्रीज ने कपड़ा, रबड़ रसायन, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर के विविध क्षेत्रों में कदम रखा है। कंपनी पिछले दशकों से कपड़ा उद्योग में टाॅप प्लेयर में से एक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular