HomeShare Marketपिछले महीने हुई थी लिस्टिंग अब शेयर बेचने की मची होड़, 6...

पिछले महीने हुई थी लिस्टिंग अब शेयर बेचने की मची होड़, 6 दिन से टूट रहा भाव, खराब तिमाही नतीजों का असर

ऐप पर पढ़ें

IdeaForge share: पिछले महीने शेयर बाजार में एंट्री के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने अपने पहले तिमाही परिणामों की घोषणा की है। जून तिमाही के नतीजों के बाद आज बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर बीएसई पर 6 प्रतिशत फिसलकर 1,008.05 रुपये पर आ गए। स्टॉक लगातार छठे दिन निचले स्तर पर रहा और इस अवधि के दौरान इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई। यह 7 जुलाई को बाजार में एंट्री के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर भी था। 

1,344 रुपये पर हुई थी लिस्टिंग
कंपनी का मार्केट प्राइस लिस्टिंग के दिन छूए गए 1,344 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई से 25 प्रतिशत कम हो गया है। हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 672 रुपये प्रति शेयर से 50 प्रतिशत अधिक पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) के लिए, IdeaForge ने अपने समेकित लाभ में साल-दर-साल (YoY) 54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 18.86 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की तिमाही (Q1FY23) में यह 41.25 करोड़ रुपये था। कंपनी ने पिछली तिमाही (Q4FY23) में 5.42 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वहीं, रेवेन्यू 99.27 करोड़ रुपये से 2.2 प्रतिशत कम होकर 97.07 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज, करों, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले रिपोर्ट की गई आय (एबिटा) मार्जिन Q1FY23 में 55.5 प्रतिशत से घटकर 29.4 प्रतिशत हो गया। हालांकि, क्रमिक आधार पर, परिचालन से कंपनी का राजस्व Q4FY23 में 3.1 प्रतिशत के एबिटा मार्जिन के साथ 38.66 करोड़ रुपये से 151 प्रतिशत बढ़ गया।

रॉकेट बना एनर्जी कंपनी का यह शेयर, ₹19 पर पहुंचा भाव, कंपनी को मिली फंड जुटाने की मंजूरी

कंपनी ने क्या कहा
मैनेजमेंट ने कहा कि हमारे देश में ड्रोन इंडस्ट्रीज का नेचर और शुरुआती चरण को देखते हुए कंपनी का कारोबार प्रदर्शन तुरंत तिमाही आधार पर तुलनीय नहीं है। कंपनी सक्रिय रूप से नए प्रोडक्ट विकास और कारोबार मॉडल पर काम कर रही है। आइडियाफोर्ज भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) बाजार में प्रमुख लीडर है, जिसकी उद्योग में बाजार हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular