Multibagger stock: शेयर बाजार (Share Market Updates) के विषय में एक बात कही जाती है कि यहां धैर्य बनाए रखने वाले निवेशक लाॅन्ग टर्म में अच्छा में अच्छा पैसा बना सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला Persistent Systems के शेयरों के साथ। बीते दस साल में इस स्टाॅक ने 1700% अधिक का रिटर्न दिया है। इस स्टाॅक पर नजर बनाए रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार इस शेयर की कीमतों में आने वाले समय में 40% की उछाल देखने को मिल सकती है।
पहली तिमाही के नतीजे ने लगाए पंख!
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही Persistent Systems में के नेट प्राॅफिट में 40% का इजाफा देखने को मिला। कंपनी को पहली तिमाही में 211.6 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। वहीं, Persistent System के रेवन्यू में 52.7% का इजाफा हुआ है। कंपनी को जून की तिमाही में 1878 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ है।
यह भी पढ़ें: Zomato के शेयरों को लेकर बोले एक्सपर्ट, सुबह से पहले काली अंधेरी रात, 100 रुपये के पार जाएगा भाव!
मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी तत्कालिक परिस्थितियों और संभावित आर्थिक मंदी से पेरशान नहीं है। इस स्टाॅक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट भी अपना भरोसा बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टाॅक में 40% ऊपर जाने की क्षमता है। निवेशकों को एक्सपर्ट इस स्टाॅक दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।
इस साल कैसा है Persistent system के शेयरों का प्रदर्शन
साल 2022 में Persistent System के शेयरों 31.55% की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान स्टाॅक का भाव 4872.10 रुपये से गिरकर 3,335 रुपये के लेवल पर आ गया। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों 3.53% गिरावट देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)