HomeShare Marketपिछले एक साल में इन दो स्टॉक ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, आशीष...

पिछले एक साल में इन दो स्टॉक ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, आशीष कचोलिया ने खेला बड़ा दांव 

शेयर बाजार में इस समय काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे कठिन वक्त में एक्सपर्ट की राय और उनके इंवेस्टमेंट पर लोगों की निगाहें टिकी रहती हैं। शेयर बाजार के ‘बिग व्हेल’ कहे जाने वाले आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia Portfolios) जून 2022 में समाप्त हुई तिमाही में दो मल्टीबैगर स्टाॅक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये दोनों कंपनियां Faze Three और Xpro India हैं, इन दोनों स्टाॅक ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को मालामाल किया है। 

यह भी पढ़ें: ये पांच बैंक दे रहे हैं एक साल की FD पर 6% ब्याज, चेक करें डिटेल्स

इन दोनों स्टाॅक ने कितना दिया है रिटर्न 

पहले ही बता चुका हूं कि इन दोनों स्टाॅक ने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल के दौरान Faze Three के शेयरों की कीमत 155 रुपये से बढ़कर 318 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यानी करीब 105 प्रतिशत की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। वहीं, Xpro India के शेयर का भाव इस दौरान 175 रुपये का लेवल से बढ़कर 810 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी करीब 355% की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। 

आशीष कचोलिया के पास कितनी है हिस्सेदारी? 

Faze Three के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अप्रैल से जून 2022 तक तिमाही के दौरान अशीष कचोलिया के पास कंपनी के 12,25,851 शेयर थे। यानी करीब 5.04% हिस्सेदारी थी। जून से मार्च 2022 तक की तिमाही के दौरान उनके पास 4.66% हिस्सेदारी ही थी। इसका मतलब हुआ की आशीष कचोलिया ने पिछली तिमाही के दौरान 0.38% हिस्सेदारी बढ़ाई है।

वहीं, अगर हम बात करें Xpro India के शेयर होल्डिंग पैटर्न की तो आशीष कचोलिया के पास कंपनी के कुल शेयर पिछली तिमाही के दौरान 4,59,366 थे। जोकि 3.89% होता है। जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही के दौरान आशीष कचौलिया के पास 3.57% हिस्सेदारी थी। यानी अप्रैल से जून 2022 के दौरान आशीष कचौलिया ने 0.32% हिस्सेदारी बढ़ाई है। 

स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular