HomeShare Marketपावर कंपनी को वेदांता से मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, ₹180...

पावर कंपनी को वेदांता से मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, ₹180 के पार पहुंचा भाव

ऐप पर पढ़ें

बिजली उत्पादन और निर्माण से जुड़ी जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India Ltd) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान BSE इंडेक्स पर करीब 8 पर्सेंट चढ़ गए। बता दें कि शेयरों में यह तेजी कंपनी को एक पर्चेज ऑर्डर मिलने के बाद आया है। इस आर्डर के मिलते ही कंपनी के शेयर 7.90 पर्सेंट चढ़कर 182.90 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयर अभी 3.60 पर्सेंट की तेजी के साथ 175.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

क्या है ऑर्डर
जीई पावर इंडिया लिमिटेड को 25 करोड़ रुपये का एनओएक्स रिडक्शन आर्डर मिला है। यह आर्डर कंपनी को वेदांता की लांजीगढ़ सीजीपीपी यूनिट से मिला है जिसकी क्षमता 90 मेगावाट की है। कंपनी को इस आर्डर को एग्जीक्यूट करने के लिए 14 महीने का समय मिला है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्कोर 198 रुपये है। वहीं, शेयरों के 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 97.45 रुपये है। 

कुछ ऐसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस
जीई पावर इंडिया लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 135.79 करोड़ रुपये आंकी गई। जबकि यही घाटा पिछले साल की समान अवधि में 59.2 करोड़ रुपये थी। दूसरी ओर चालू वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय घटकर 440.28 करोड़ रुपये रह गई। जबकि कंपनी की कुल आय 1 साल पहले इसी अवधि में 520.01 करोड़ रुपये थी। कंपनी बिजली संयंत्रों की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और सर्विसिंग के कारोबार में लगी हुई है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular