ऐप पर पढ़ें
एक छोटी कंपनी के आईपीओ को लोगों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी उदयशिवकुमार इंफ्रा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं। उदयशिवकुमार इंफ्रा (Udayshivakumar Infra) के शेयर ग्रे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 33-35 रुपये है। कंपनी का आईपीओ 20 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 23 मार्च तक ओपन रहा।
लिस्टिंग वाले ही दिन हो सकता है 50% से ज्यादा
उदयशिवकुमार इंफ्रा (Udayshivakumar Infra) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 28 मार्च को फाइनल हो सकता है। अगर कंपनी के शेयर 35 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 18 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो उदयशिवकुमार इंफ्रा के शेयर 53 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, इनवेस्टर्स को पहले ही दिन करीब 52 पर्सेंट का फायदा हो सकता है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी इस कंपनी को नहीं मिल रहा कोई खरीदार, सालभर में ही 95% टूट गया शेयर, ₹2 पर आया भाव
32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का आईपीओ
उदयशिवकुमार इंफ्रा का आईपीओ टोटल 32.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 14.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशंस का कोटा 42.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 64.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी आईपीओ के जरिए मार्केट से 66 करोड़ रुपये तक जुटा रही है। उदयशिवकुमार इंफ्रा के आईपीओ में 1 लॉट में 428 शेयर थे। रिटेल इनवेस्टर कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।
यह भी पढ़ें- ₹3000 तक जा सकता है यह शेयर, अभी बेहद सस्ता है भाव, जेफरीज ने कहा- लगा दो दांव, होगा मुनाफा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।