HomeShare Marketपहले ही दिन 32% चढ़ गया मैनकाइंड का शेयर, 300 रुपये से...

पहले ही दिन 32% चढ़ गया मैनकाइंड का शेयर, 300 रुपये से ज्यादा का कराया फायदा

ऐप पर पढ़ें

फार्मास्युटिकल्स कंपनी, मैनकाइंड फार्मा की शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 1080 रुपये के आईपीओ प्राइस से 20 पर्सेंट से ज्यादा पर लिस्ट हुए। मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 32 पर्सेंट की तेजी के साथ 1424.05 रुपये पर बंद हुए। यानी, कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन हर शेयर पर करीब 345 रुपये का फायदा कराया। स्टॉक मार्केट के एनालिस्ट कंपनी के बिजनेस को लेकर बुलिश बने हुए हैं।  

शेयरों में 2 पर्सेंट से ज्यादा की आई गिरावट 
मैनकाइंड फार्मा के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बुधवार को 2.13 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1393.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 1364.50 रुपये के लो लेवल को छुआ है। मैनकाइंड फार्मा के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 1431 रुपये के हाई लेवल पर भी पहुंचे। कंपनी का मार्केट कैप 55600 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें- 27 रुपये में 1 साल पहले आया IPO, अब 82 रुपये के पार पहुंचे शेयर

15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 49.16 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स से आईपीओ को कमजोर रिस्पॉन्स मिला था और इस कैटेगरी में केवल 0.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026-1080 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 25 अप्रैल 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 27 अप्रैल तक ओपन रहा। 

यह भी पढ़ें- Go First एयरलाइन का क्या होगा फ्यूचर? आज आएगा NCLT का फैसला

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular