ऐप पर पढ़ें
Arham Technologies GMP: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में 15 दिसंबर को एक और शेयर डेब्यू कर रहा है। यह शेयर अरहम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Arham Technologies) का है। बाजार जानकारों के मुताबिक, इस शेयर की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। बता दें कि Arham Technologies का आईपीओ 5 दिसंबर को आया था और इसे 7 दिसंबर 2022 तक सब्सक्राइब किया गया। अरहम टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 42 रुपये तय किया गया था। बता दें कि कंपनी की लिस्टिंग NSE SME में होगी।
क्या चल ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज सोमवार को 41 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी अगर यही जीएमपी आगे भी बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर 83 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी दांव लगाने वालों को पहले ही दिन 97% से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि अरहम टेक्नोलॉजी स्मार्ट टीवी और पंखा आदि बनाती है।
यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, लो से 217% चढ़ चुका स्टॉक
निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स
बता दें कि अरहम टेक के आईपीओ को निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 481.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 418.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अरहम टेक्नोलॉजीज का आईपीओ टोटल 450.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में शुरुआती दिनों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।