ऐप पर पढ़ें
एक और कंपनी शेयर बाजार में उतरने जा रही है। यह एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) है। शेयर बाजार में कंपनी की धमाकेदार एंट्री हो सकती है। एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में 53 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 अगस्त को हो सकती है।
30 रुपये पहुंच गया शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार के जानकारों के मुताबिक, एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 26 रुपये था। एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 54-57 रुपये था। कंपनी के शेयर 57 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। अगर 30 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 87 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, निवेशकों को 53 पर्सेंट का लिस्टिंग गेन हो सकता है।
यह भी पढ़ें- अडानी- हिंडनबर्ग विवाद: जांच रिपोर्ट में होगी देरी, सेबी ने SC से फिर मांगे 15 दिन!
कंपनी के IPO पर लगा 74 गुना दांव
एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) के आईपीओ पर टोटल 74.06 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 11.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 203.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा टोटल 51.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 6.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1025 करोड़ रुपये तक का है। एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ 3 अगस्त को खुला था और यह 7 अगस्त 2023 तक ओपन रहा।
यह भी पढ़ें- 11% लुढ़क गए Nykaa के शेयर, 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।