ऐप पर पढ़ें
एमकॉन रसायन के आईपीओ को जबरस्त रिस्पॉन्स मिला है। एमकॉन रसायन का आईपीओ (MCON Rasayan IPO) टोटल 384.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 453.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, दूसरी कैटेगरीज का कोटा 307.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एमकॉन रसायन का आईपीओ 6 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 10 मार्च तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये है। एमकॉन रसायन के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
25 रुपये पहुंच गया कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार के जानकारों का कहना है कि एमकॉन रसायन (MCON Rasayan) के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 25 रुपये पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 40 रुपये है। एमकॉन रसायन के शेयर 20 मार्च 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। अगर कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 रुपये बना रहता है तो एमकॉन रसायन के शेयर 65 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को पहले ही दिन 50 पर्सेंट का लिस्टिंग गेन हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Yes Bank का बढ़ेगा भाव या निवेशक छोड़ेंगे साथ? आज हट रहा है ‘सुरक्षा कवच’
3000 शेयर की एक लॉट, अब इतनी बचेगा कंपनी में प्रमोटर का हिस्सा
एमकॉन रसायन (MCON Rasayan) के आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये था। रिटेल इनवेस्टर्स आईपीओ में 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की 1 लॉट में 3000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ में कम से कम 1.2 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। आईपीओ से पहले एमकॉन रसायन में प्रमोटर की हिस्सेदारी 91.45 पर्सेंट थी। शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 66.64 पर्सेंट रह जाएगी। एमकॉन रसायन मॉडर्न बिल्डिंग मैटीरियल और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और सेल करती है।
यह भी पढ़ें- 1:3 के हिसाब से बोनस शेयर देगी पाइप बनाने वाली कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।