ऐप पर पढ़ें
कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ी कंपनी चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है। चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ (Chavda Infra IPO) 180 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट भी चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ को लेकर बुलिश है। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना हो सकता है। ग्रे मार्केट में चावड़ा इंफ्रा के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर को खुला था और इसका सब्सक्रिप्शन 14 सितंबर तक ओपन रहा।
125 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं शेयर
चावड़ा इंफ्रा के आईपीओ (Chavda Infra IPO) का प्राइस बैंड 60-65 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। अगर चावड़ा इंफ्रा के शेयर 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 60 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 125 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो सकता है। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को फाइनल हो सकता है। वहीं, चावड़ा इंफ्रा के शेयर 25 सितंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, 25 सितंबर से मौका
180 गुना सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का आईपीओ
चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ (Chavda Infra IPO) टोटल 180.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 202.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 95.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 241.96 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ के 1 लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, निवेशकों को कम से कम 1.30 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- 543% चढ़ गए शेयर, अब कंपनी दे रही 15 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।