HomeShare Marketपहली बार मुनाफे में आई घाटे वाली यह कंपनी, शेयरों में आ...

पहली बार मुनाफे में आई घाटे वाली यह कंपनी, शेयरों में आ गई जान, IPO प्राइस के पार गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Zomato Q1 Results: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही काफी शानदार रहा। कंपनी ने आज गुरुवार को जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी दिए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी को जून तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ। कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। जोमैटो ने आज गुरुवार को बताया कि उसे जून 2023 तिमाही में 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इससे पहले मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस बीच, एनएसई पर यह स्टॉक 2% से अधिक उछल गया। इसका शेयर प्राइस बढ़कर 86.45 रुपये पर बंद हुआ। 

71% बढ़ गया रेवेन्यू
समीक्षाधीन तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू 2,416 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में कंपनी द्वारा रिपोर्ट किए गए 1,414 रुपये के मुकाबले लगभग 71% अधिक है। बाजार समय के दौरान तिमाही आय की घोषणा की गई और एनएसई पर स्टॉक 2% से अधिक उछल गया। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट) का कारोबार जून 2023 के महीने में पहली बार पॉजिटिव हो गया। समेकित समायोजित EBITDA 12 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q1FY23 में 152 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समायोजित EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 9% अंक बढ़कर 0.4% रहा। क्विक कॉमर्स कारोबार को छोड़कर समायोजित राजस्व 2,402 करोड़ रुपये था। 

प्रॉफिट घटते ही बुरी तरह टूट गया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- घबराओ नहीं, ₹3400 पार जाएगा भाव

2021 में आया था IPO
जोमैटो का आईपीओ 2021 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था। कंपनी के शेयरों ऑल टाइम हाई प्राइस 163 रुपये है। यानी वर्तमान में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से अधिक पर है लेकिन ऑल टाइम हाई से यह शेयर 47 पर्सेंट नीचे चल रहा है।  


 

RELATED ARTICLES

Most Popular