HomeShare Marketपहली तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन, अब रॉकेट की तरह...

पहली तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन, अब रॉकेट की तरह भाग रहा है शेयर 

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसका असर कंपनी के शेयरों में भी आज दिखा। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर का भाव 6.2% की उछाल के साथ 52 सप्ताह के आल टाइम हाई 260.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, जून में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के दिग्गज हुए धड़ाम, 52 हफ्ते के हाई से 38% तक लुढ़के

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 90.4% बढ़कर 3,112.8 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल कोरोना को दूसरी लहर का असर रेवन्यू पर दिखा था। लेकिन इस साल पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities के अनुसार, ‘पिछले तीन साल में सिंगल डिजिट ग्रोथ करने के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक इस साल डबल डिजिट ग्रोथ को आसानी से हासिल कर सकता है।’ 

कैसा रहा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन? 

भारत इलेक्ट्रॉनिक के प्रदर्शन की अगर बात करें तो पिछले एक साल के दौरान के इस स्टाॅक की कीमतों में 36.67% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयर का भाव 20.33% तक बढ़ चुका है। जबकि बीते एक महीने में इस शेयर की कीमत 227 रुपये से 254 रुपये के ए लेवल पर पहुंच गया। 

स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular