ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप के कई शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 15 पर्सेंट चढ़कर 1364.05 रुपये पर पहुंच गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर मंगलवार को दिन के निचले स्तर से करीब 29 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर और अडानी पावर के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। हालांकि, अडानी टोटल गैस का मामला कुछ अलग ही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी टोटल गैस के शेयर दबाव में हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर मंगलवार को भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 680.20 रुपये पर बंद हुए।
83% लुढ़क गए हैं अडानी टोटल गैस के शेयर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 82.49 पर्सेंट गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3885.45 रुपये के स्तर पर थे। अडानी टोटल गैस के शेयर 28 फरवरी 2023 को बीएसई में 680.20 रुपये पर बंद हुए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 74,809 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग का दर्द खत्म! रिकवर हो रहे अडानी के शेयर, 29% तक चढ़ गए भाव
76% से ज्यादा गिर गए अडानी ट्रांसमिशन के शेयर
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से 76.69 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2756.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2023 को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ बीएसई में 642.55 रुपये पर बंद हुए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4238.55 रुपये है।
यह भी पढ़ें- एक इस्तीफा और कंपनी में हड़कंप, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹56 पर आया भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।