ऐप पर पढ़ें
पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक को मार्च 2023 में खत्म हुई तिमाही में 456.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) का मुनाफा 32 पर्सेंट बढ़ा है। सरकारी बैंक को वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में 346.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने हर शेयर पर 0.48 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है।
वित्त वर्ष 2023 में 1313.03 करोड़ रुपये रहा बैंक का मुनाफा
पंजाब एंड सिंध बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 1.97 पर्सेंट घटी है। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 15.05 पर्सेंट की गिरावट आई है और यह मार्च 2023 तिमाही में 683.78 करोड़ रुपये रही। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 6.97 पर्सेंट रही, जो कि पिछली तिमाही में 8.36 पर्सेंट थी। बैंक की नेट नॉन परफर्मिंग एसेट्स (NPA) में भी गिरावट आई है और यह मार्च 2023 तिमाही में 1.84 पर्सेंट रहा, जो कि इससे पहले की तिमाही में यह 2.02 पर्सेंट पर था। वित्त वर्ष 2023 में पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा 26.3 पर्सेंट बढ़कर 1313.03 करोड़ रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 2022 में 1039.05 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- ₹379 से टूटकर ₹8 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी को मिला बड़ा ठेका
मार्च तिमाही में 2104.9 करोड़ रुपये रही इंटरेस्ट अर्निंग्स
पंजाब एंड सिंध बैंक की इंटरेस्ट अर्निंग्स मार्च 2023 तिमाही में 17.3 पर्सेंट बढ़कर 2104.94 करोड़ रुपये रही, जो कि वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में 1793.29 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2023 तक के डेटा के मुताबिक, बैंक की 1537 ब्रांचेज हैं, इनमें से 572 ब्रांच रूरल, 281 ब्रांच सेमी-अर्बन, 362 ब्रांच अर्बन और 322 ब्रांच मेट्रो शहरों में हैं।
यह भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहा इस IPO पर फायदा, अब 98 रुपये पहुंच गया प्रीमियम
एक साल से कम में 180% से ज्यादा चढ़े बैंक के शेयर
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में कम में इनवेस्टर्स को करीब 182 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बैंक के शेयर 20 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13.25 रुपये के स्तर पर थे। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 2 मई 2023 को 37.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 119 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 दिन में बैंक के शेयर करीब 14 पर्सेंट उछल गए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।