ऐप पर पढ़ें
स्टॉक मार्केट में इस समय आईपीओ की धूम मची हुई है। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ पिछले दिनों सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए थे। अगर इस दौरान आप निवेशक करने से चूक गए हैं। तो आज यानी 7 दिसंबर 2022 को आपके पास सुनहरा मौका है। अरहम टेक्नोलॉजी (Arham Technologies IPO) के आईपीओ (IPO) का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो रहा है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 42 रुपये है।
3000 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट चेंज
क्या है ग्रे मार्केट का हाल (Arham Technologies IPO GMP)
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज 30 रुपये के प्रिमियम पर उपलब्ध हैं। यानी अगर यही जीएमपी आगे भी बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर 70 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। चिंता की बात यह है कि मंगलवार के मुकाबले आज सुबह ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का भाव नीचे आया है। बता दें कि अरहम टेक्नोलॉजी स्मार्ट टीवी और पंखा आदि बनाती है।
अरहम आईपीओ के विषय में – (Arham Technologies IPO Details)
1- कंपनी की आईपीओ 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा।
2- आईपीओ का प्राइस बैंड – 42 रुपये है।
3- कंपनी ने 300 शेयरों का लॉट साइज तय किया है।
4- एक निवेशक को कम से कम 1,26,00 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा।
5- कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 दिसंबर है।
6- कंपनी स्टॉक मार्केट में 15 दिसंबर को लिस्ट हो सकती है।
7- कंपनी की लिस्टिंग NSE SME में होगी।
8- अरहम टेक्नोलॉजी का आईपीओ साइज 9.58 करोड़ रुपये का है।
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)