HomeShare Marketनेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 फीसद बढ़कर ₹4.75 लाख करोड़ पर पहुंचा,...

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 फीसद बढ़कर ₹4.75 लाख करोड़ पर पहुंचा, 42,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी

ऐप पर पढ़ें

Income Tax News: शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) चालू वित्त वर्ष में अब तक 16 फीसद बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा। यह आर्थिक गतिविधियों में तेजी को बताता है। आयकर विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल बजट अनुमान के 26.05 फीसद पर पहुंच गया है। इसमें आयकर और कंपनी कर शामिल हैं। 

42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी

टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध कर संग्रह के मुकाबले 15.87 फीसद अधिक है। मंत्रालय के अनुसार इस साल एक अप्रैल से नौ जुलाई के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किए गए हैं। यह पिछले साल इसी अवधि में हुई कर वापसी के मुकाबले 2.55 फीसद अधिक है।

यह भी पढ़ें: नजदीक आ रही ITR फाइल करने की डेडलाइन, रिफंड के लिए अपनाएं ये तरीका

सकल रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.65 फीसद बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 फीसद अधिक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular