Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप (Tata group) के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा पावर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। टाटा पावर के शेयर आने वाले दिनों में बंपर मुनाफा करा सकता है। आपको बता दें कि इस साल टाटा पावर के शेयरों (Tata Power Stock) में बिकवाली हावी रहा है, हालांकि अब शेयर रिकवर कर रहा है। सालभर में टाटा पावर का शेयर जीरो रिटर्न दिया है। आज मंगलवार को टाटा पावर के शेयर 218.85 रुपये पर बंद हुए हैं।
दो साल में 200% का मल्टीबैगर रिटर्न
टाटा समूह के शेयर ने निवेशकों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें स्टॉक को जारी रखना चाहिए या काउंटर से बाहर निकलना चाहिए। टाटा पावर के शेयर का कारोबार 230 रुपये (13 दिसंबर, 2021) से 219 रुपये (आज) के बीच बना हुआ है। यह दर्शाता है कि इस अवधि के दौरान स्टॉक मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए मशक्कत कर रहा है। 2022 में भी शेयर कंसोलिडेशन मोड में बना हुआ है। हालांकि, स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में शानदार रैली देखी। दिसंबर 2019 से इसमें 305% का उछाल आया है। पिछले दो सालों में भी, बीएसई पर स्टॉक 72.8 रुपये से 200% बढ़ा है।
टाटा पावर के स्टॉक में 1.2% का एक साल का बीटा है, जो इस अवधि के दौरान अधिक अस्थिरता का संकेत देता है। यह वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 200-दिन के मूविंग एवरेज से कम है। टाटा पावर का इंडस्ट्री पीई 10.46 के मुकाबले 28.17 का हाई पीई रेशियो है।
यह भी पढ़ें- प्रॉफिट वाली कंपनी को बेच रही सरकार, खरीदने में अडानी-टाटा की दिलचस्पी!
पहले भी दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
पावर सेक्टर की कंपनी टाटा पावर के शेयरों ने पिछले दो सालों में 218% रिटर्न (Stock return) दिया है। वहीं, टाटा पावर के शेयर तीन साल में 328 पर्सेंट तक उछल गया। हालांकि, पिछले एक साल और इस साल 2022 में टाटा पावर के शेयर दबाव में रहे हैं, जिसके बाद रैली स्लो होने से इसपर से मल्टीबैगर टैग हट गया। बता दें कि इस साल साल टाटा पावर के शेयर 3.67% ही उछले हैं। साल 2022 में इसमें 3.67% की तेजी है। वहीं, इसके मुकाबले अडानी पावर के शेयर इस साल 228 फीसदी चढ़ गए। टाटा पावर के शेयर वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 200-दिन के मूविंग एवरेज से कम है। टाटा पावर का इंडस्ट्री पीई 10.46 के मुकाबले 28.17 का हाई पीई रेशियो है।
सितंबर तिमाही में मुनाफे में कंपनी
मौजूदा कारोबारी सत्र में बीएसई पर टाटा पावर का शेयर 219 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चार दिन की लगातार गिरावट के बाद टाटा ग्रुप के शेयर में तेजी आई है। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 69,850 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा पावर ने हाई रेवेन्यू के दम पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 935.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 505.66 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें- ₹54 के IPO में बोली लगाने की होड़, 4 घंटे में 6 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग के दिन होगा 130% का मुनाफा!
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
बिजनेस टुडे से बातचीत में Proficient Equitie के फाउंडर एंड डायरेक्टर Manoj Dalmia का मानना है कि टाटा पावर के शेयर लंबी अवधि में कमाल कर सकते हैं। फिलहाल यह स्टॉक बिकवाली के दबाव में जरूर है लेकिन लंबी अवधि में 350-400 रुपये तक जा सकते हैं। 300 रुपये से ऊपर जाने के बाद शेयरों में तेजी संभव है। Tips2trade के एक्सपर्ट के मुताबिक स्टॉक लंबे समय में लंबी अवधि में 395 रुपये तक पहुंच जाएगा। हालांकि, अगर स्टॉक 190 रुपये के स्तर से नीचे बंद होता है तो फिर मुश्किल हो सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)