HomeShare Marketनिवेश का मौका: 22 सिंतबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस...

निवेश का मौका: 22 सिंतबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹215

ऐप पर पढ़ें

Vaibhav Jewellers IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और खास मौका आ रहा है। अगले सप्ताह निवेश के लिए एक और कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है। यह वैभव ज्वेलर्स का आईपीओ है। वैभव ज्वेलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को निवेश के लिए ओपन होगा, निवेशक इस इश्यू में 26 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए करीबन 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। 

कहां होगा फंड का इस्तेमाल
जुटाई गई फंड का उपयोग कंपनी 8 नए शोरूम खोलने और इन नए स्टोरों के लिए इन्वेंट्री और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। बजाज कैपिटल और एलारा कैपिटल (इंडिया) बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज ऑफर के रजिस्ट्रार हैं। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

इस IPO को पहले दिन जमकर किया गया सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹160, जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद

कंपनी के बारे में
 वैभव ज्वैलर्स  साउथ इंडिया का एक आभूषण ब्रांड है। तेलंगाना में इसकी खास पहचान है। FY23 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल आभूषण बाजार में इसकी बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत और इन दोनों राज्यों में संगठित बाजार में 10 प्रतिशत थी। 30 जून को समाप्त तीन महीनों के लिए कंपनी का परिचालन रेवेन्यू  508.90 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19.24 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2013 में परिचालन से इसका राजस्व 2,027.34 करोड़ रुपये था, जिसमें मुख्य रूप से सोने के आभूषणों की बिक्री थी।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular