ऐप पर पढ़ें
आईपीओ (IPO) में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाने की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है। एसएमई कंपनी टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस लिमिटेड (Technogreen Solutions) का IPO 18 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। आप इस आईपीओ में 21 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 16.72 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं, शेयरों का प्राइस बैंड 86 रुपया प्रति इक्विटी शेयर जबकि फेस वैल्यू 10 रुपया प्रति शेयर तय किया गया है।
1,600 शेयरों का है एक लॉट
टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस लिमिटेड IPO में 19.44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इस IPO के एक लॉट का साइज 1,600 शेयरों का है। इसलिए निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। बता दें कि रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 137,600 रुपये है। वहीं, हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल (HNI) को मिनिमम 2 लॉट साइज (3,200) शेयर यानी 275,200 रुपये का निवेश करना होगा।
क्या है कंपनी की योजना
आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग डेट 29 सितंबर तय की गई है। बता दें कि आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अनुसंधान और विकास पहल, बुनियादी ढांचे के विस्तार, भर्ती और संसाधन, बैंक ऋण के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
क्या करती है कंपनी
बता दें कि 2001 में निगमित टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस लिमिटेड जिसे पहले टेक्नोग्रीन एनवायर्नमेंटल सॉल्यूशंस के नाम से जाना जाता था, पर्यावरण परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और अनुपालन समाधानों के माध्यम से पर्यावरणीय आईटी समाधान प्रदान करने वाली भारत की पहली कंपनियों में से एक है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।