शेयर बाजार में एक बार फिर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मौसम आता दिख रहा है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं। ऐसी ही एक कंपनी केमिकल बनाने वाली गुजरात पॉलीसोल केमिकल्स लिमिटेड (जीपीसीएल) है। जीपीसीएल ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं।
आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव के अनुसार जीपीसीएल का इस आईपीओ के जरिये 414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। आईपीओ के तहत कंपनी 87 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि प्रवर्तक 327 करोड़ रूपए के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
ये पढ़ें-सेना से मिला ऑर्डर, 200 रुपए के पार गया शेयर भाव, अचानक बढ़ी इस कंपनी में खरीदारी
संबंधित खबरें
कंपनी क्या करेगी पैसे का: जीपीसीएल आईपीओ से जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। गुजरात स्थित कंपनी आधारभूत संरचना-प्रौद्योगिकी, डाई (रंग) और पिगमेंट के अलावा कपड़ा, चमड़ा उद्योगों में प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।