HomeShare Marketनिवेश का मौका! इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने लॉन्च किया नया फंड,...

निवेश का मौका! इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने लॉन्च किया नया फंड, 28 मार्च से लगा सकते हैं पैसे

Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश के मौके तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। दरअसल, म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल (ICICI prudential Mutual) फंड नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च कर रही है। निवेश के लिए यह नया फंड ऑफर 28 मार्च को खुल रहा है। इस फंड में आप 11 अप्रैल तक निवेश कर सकेंगे। बता दें कि इस स्कीम के जरिए आप हाउसिंग सेक्टर के सभी सेगमेंट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके फंड मैनेजर एस नरेन और आनंद शर्मा होंगे। 

क्या है उद्देश्य
कंपनी के अनुसार, यह फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो हाउसिंग थीम आधारित है। इस सेक्टर के कई सेगमेंट में कारोबार हैं। इसमें सीमेंट, कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, बैंक, स्टील, LPG/CNG/ PNG/ LNG सप्लायर हैं। एक थीम के रूप में हाउसिंग रियल एस्टेट के रूप में देखा जाता है। 2025 तक ऐसी उम्मीद है कि शहरी एरिया में कुल 52.5 करोड़ भारतीय रहेंगे। इसका उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित कंपनियों के साधनों में निवेश करने का है, जो हाउसिंग की ग्रोथ से फायदा पाने वाली हैं। यह स्कीम निफ्टी हाउसिंग इंडेक्स का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़ें- इस खबर के बाद राॅकेट बना अडानी ग्रुप का यह शेयर, खूब हो रही खरीदारी, चार दिन में निवेशक मालामाल

संबंधित खबरें

देश के टॉप 7 शहरों में हाउसिंग बिक्री बढ़ी 
कई आंकड़ें बताते हैं कि, साल 2030 तक शहरी एरिया में रहने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 60 करोड़ हो जाएगी। भारत में रियल एस्टेट सेक्टर के 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर यानी 76 लाख करोड़ रुपए के होने की उम्मीद है। इससे यह संकेत मिलता है कि इस सेक्टर की अच्छी ग्रोथ होगी। लॉकडाउन के बाद देश के टॉप 7 शहरों में हाउसिंग की बिक्री का वोल्यूम सालाना आधार पर 113% बढ़ा है। आगे चलकर आवासीय सेक्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत तेज गति मिलने की उम्मीद है। इस बारे में कंपनी के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया ने कहा कि हमारा मानना है कि हाउसिंग एक थीम के रूप में मजबूत साइकल है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular