HomeShare Marketनिवेश का मौका! अगले सप्ताह लाॅन्च होंगे ये तीन IPO, चेक करें...

निवेश का मौका! अगले सप्ताह लाॅन्च होंगे ये तीन IPO, चेक करें प्राइस बैंड-अलाॅटमेंट-लिस्टिंग डेट समेत ये डिटेल

Upcoming IPOs: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं तो अगले सप्ताह आपके पास शानदार मौका है। दरअसल, कमिंग वीक में तीन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। ये कंपनी है- प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिइ अगले सप्ताह बाजार में उतरने जा रहे हैं। 

जानें कब कौन सा इश्यू खुलेगा?
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate IPO) का पब्लिक इश्यू अगले हफ्ते खुलने वाला पहला आईपीओ होगा। प्रूडेंट कॉरपोरेट आईपीओ 10 मई 2022 को खुलेगा जबकि दिल्लीवेरी (Delhivery) और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes ) के पब्लिक ऑफर 11 मई 2022 को खुलेंगे। इन आईपीओ का टोटल साइज 6,000 करोड़ रुपये होगा। प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ साइज ₹538.61 करोड़ का है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ का इश्यू साइज ₹165.42 करोड़ है, जबकि डेल्हीवेरी आईपीओ साइज ₹5,235 करोड़ का होगा।

यह भी पढ़ें- LPG Price: आम आदमी को तगड़ा झटका, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें क्या है नया रेट?

1. Delhivery IPO details- 
यह आईपीओ ₹5,235 करोड़ का होगा और यह 11 मई 2022 को निवेश के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 13 मई 2022 तक बोली लगा सकेंगे। लॉजिस्टिक्स सर्विस कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड ₹462 से ₹487 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के लिए एक निवेशक कम से कम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल होंगे। शेयर अलाॅटमेंट की घोषणा की संभावित तिथि 19 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर होगी। शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 24 मई 2022 है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है। 

संबंधित खबरें

2. Venus Pipes & Tubes IPO details- 
Venus Pipes & Tubes का आईपीओ 165.42 करोड़ रुपये का होगा। इस इश्यू में आप 11 मई से 13 मई 2022 तक बोली लगा सकेंगे। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 310 रुपये से ₹326 प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू में एक निवेशक कम से कम एक लॉट और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेगा और एक लॉट में 46 वीनस पाइप्स और ट्यूब शेयर शामिल होंगे। शेयर अलाॅटमेंट की संभावित तारीख 19 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 24 मई 2022 है। KFin Technologies Limited को इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने ‘एंटीलिया’ के बगल वाले टाॅवर में ₹98 करोड़ में खरीदा लग्जरी डुप्लैक्स, पहले इसी में रेंट पर रहते थे

3. Prudent Corporate IPO details- 
प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ ₹538.61 करोड़ का होगा। यह इश्यू निवेश के लिए 10 मई 2022 को खुलेगा और निवेशक इसमें 12 मई 2022 तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹595 से ₹630 प्रति शेयर तय किया गया है। एक रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम एक लॉट और अधिक से अधिक 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे।  एक लॉट में कंपनी के 23 शेयर शामिल होंगे। शेयर आवंटन की संभावित तिथि 18 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 23 मई 2022 है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular