HomeShare Marketनिवेश का मौका: अगले सप्ताह खुल रहा एक और कंपनी का IPO,...

निवेश का मौका: अगले सप्ताह खुल रहा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹166

Pyramid Technoplast IPO: पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 18 अगस्त से निवेश के लिए ओपन होगा। आईपीओ की कीमत ₹151-166 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर रखी गई है। कंपनी का टारगेट इस बुक-बिल्ट इश्यू से 153.05 करोड़ रुपये जुटाने का है। बता दें कि SBFC फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह अगस्त 2023 में चौथा सार्वजनिक निर्गम होगा। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने अभी तक ग्रे मार्केट में डेब्यू नहीं किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल…

1. आईपीओ की कीमत ₹151-166 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर रखी गई है। 

2. यह आईपीओ शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 को निवेश के लिए ओपन होगा और यह आईपीओ मंगलवार, 22 अगस्त 2023 को बंद होगा। पिरामिड टेक्नोप्लास्टिस का आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा।

3. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ की लिस्टिंग की संभावित तारीख बुधवार, 30 अगस्त 2023 है। 

4. आईपीओ का साइज 9,220,000 शेयरों (कुल मिलाकर ₹153.05 करोड़ तक) का है।

रॉकेट बना एनर्जी कंपनी का यह शेयर, ₹19 पर पहुंचा भाव, कंपनी को मिली फंड जुटाने की मंजूरी

5. रिटेल निवेशक न्यूनतम 90 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 90 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल (न्यूनतम) 190 शेयर, रिटेल (अधिकतम) 131170 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं।

6. रिटेल निवेशक एक लॉट (90 शेयर) के लिए न्यूनतम ₹14,940 के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश ₹1,94,220 (1,170 शेयर) होगा।

पिछले महीने हुई थी लिस्टिंग अब शेयर बेचने की मची होड़, 6 दिन से टूट रहा भाव, खराब तिमाही नतीजों का असर

7. आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप 25 अगस्त तक दिया जाएगा और पात्र निवेशकों को 29 अगस्त तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे।

8. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। 

9. बिजयकुमार अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, पुष्पा देवी अग्रवाल, मधु अग्रवाल, यश सिंथेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी एलएलपी कंपनी के प्रमोटर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular