HomeShare Marketनिवेशकों को तगड़ा झटका, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

निवेशकों को तगड़ा झटका, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सोमवार को 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में 571.44 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 57,292.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी आज गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी आज 169.45 अंकों की गिरावट के साथ 17,117.60 पर बंद हुआ है। 

सेंसेक्स में आज गिरावट के बावजूद सनफार्मा कः शेयरों में सबसे अधिक 0.41% की तेजी देखने को मिली। वहीं, HDFC Bank, मारुति, टायटन और NTPC के शेयर भी आज हरे निशान के ऊपर बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ सबसे ज्यादा नुकसान पाॅवरग्रिड को हुआ। एशियन पेंट्स से लेकर टाटा स्टील तक, 25 कंपनियों में आज भारी गिरावट देखने को मिली।

सुबह का हाल

शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती दिख रही है। शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही।  सेंसेक्स और निफ्टी आज भी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे  166 अंकों की बढ़त के साथ 58030 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज 42 अंक ऊपर 17329 पर कारोबार की शुरुआत की। बता दें शुक्रवार को होली पर बाजार बंद थे।

शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 155 अंकों के फायदे के साथ 58019 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबर में निफ्टी 50 के 47 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। निफ्टी 47 अंकों के साथ  17334 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में मारुति, इन्फोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, टाइटन, टेक महिंद्रा, टीसीएस जैसे स्टॉक हरे निशान पर तो एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक लाल निशान पर।

शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.72 लाख करोड़ बढ़ा

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच यहां भी जोरदार लिवाली से बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में अच्छी-खासी वृद्धि हुई। व्यापाक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 2,72,184.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 54,904.27 करोड़ रुपये बढ़कर 16,77,447.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 27,557.93 करोड़ रुपये बढ़कर 13,59,475.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

राहत भरा सोमवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, डीजल 77.13 रुपये लीटर

वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 13,501.05 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,79,948.32 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular