निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इसी महीने की 24 तारीख को Dreamfolks Services Limited का आईपीओ ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ तीन दिन तक सब्सक्राइब करने के लिए ओपन रहेगा। यानी 26 अगस्त तक निवेशक इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Dreamfolks Services Limited के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 रुपये से 326 रुपये तक रहेगा। ग्रे मार्केट में 22 अगस्त को Dreamfolks Services Limited 70 प्रीमियम पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः 1 लाख रुपये के निवेश पर दिया 4.24 करोड़ रुपये का रिटर्न, अब कंपनी बांटेगी डिविडेंड; ये है रिकॉर्ड डेट
क्या करती है कंपनी?
कंपनी के आईपीओ के लॉट साइज 46 शेयरों का है। आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। प्रवर्तक लिबर्टा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी ड्रीमफोक्स, यात्रियों के लिए एक उन्नत हवाई अड्डे पर एडवांस सुविधा प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की तरफ से ग्राहकों को लाउंज, खाना, स्पा, मीट एंड असिस्ट और ट्रांसफर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। कंपनी इस कोराबार में 2013 से है। Dreamfolks Services Limited के शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2022 को हो सकता है। जबकि कंपनी 6 सितंबर 2022 को लिस्ट हो सकती है।
कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति
31 सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की नेट वर्थ 64.7 करोड़ रुपये था। कंपनी को रेवन्यू सितंबर 2021 की तिमाही के दौरान 85.1 करोड़ रुपये का रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 105.6 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ था। जोकि वित्त वर्ष 2020 की तुलना में कम है। तब कंपनी का रेवन्यू 367.04 करोड़ रुपये का हुआ था।
स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट