HomeShare Marketनितिन गडकरी के ऐलान से इस कंपनी के निवेशकों के खिले चेहरे,...

नितिन गडकरी के ऐलान से इस कंपनी के निवेशकों के खिले चेहरे, 70% मार्केट करती है कंट्रोल

ऐप पर पढ़ें

Stock market: पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि जल्द ही भारत की सड़कों पर इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली गाड़ियां दौड़ेंगी। अगर इस खबर के बाद आप भी इथेनॉल का करोबार करने वाली कंपनी के शेयर ढूंढ रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। इथेनॉल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) है। यह एक बॉयो फ्यूल टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाली लिडिंग कंपनी है। मौजूदा समय में कंपनी के फुटप्रिंट भारत के बाहर भी हैं। 

आईपीओ हो तो ऐसा, 9 महीने में ही पैसा हुआ डबल

भारत के 70% मार्केट पर कब्जा 

Praj Industries भारत के 2जी इथेनॉल टेक्नोलॉजी एंड एक्सपीरियंस के मार्केट का 70 प्रतिशत कंट्रोल करती है। इसके अलावा दुनिया का 10 प्रतिशत इथेनॉल प्रोडक्शन (चीन को छोड़कर) यही कंपनी करती है। इस स्मॉल कैप कंपनी मार्केट कैप 6948 करोड़ रुपये का है। कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर जिस तरह से भारत प्रतिबध्द दिखाई दे रहा है ऐसे में यह स्टॉक आने वाले समय में हैवी डिमांड में रह सकता है। सरकार भी इथेनॉल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। 

सरकारी कंपनी को मिला रडार और जैमर का काम, शेयर खरीदने की मची होड़ 

अभी शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन 

शुक्रवार को 0.15 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयर का भाव 377.50 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। इस साल अबतक Praj Industries के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 3 साल के दौरान कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 482 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular