HomeShare Marketनिगरानी में आते ही अडानी ग्रुप के इस स्टॉक का हुआ बुरा...

निगरानी में आते ही अडानी ग्रुप के इस स्टॉक का हुआ बुरा हाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ, लगा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा था। कंपनी के शेयरों में लगातार 4 दिन तेजी देखने को मिली थी। लेकिन बीते 2 दिन निवेशकों के लिए निराशा भरे रहे हैं। कंपनी शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलेंस के स्टेज 2 में प्रवेश कर गई है। इस एक खबर ने निवेशकों का मूड डिस्टर्ब कर दिया है। जिस वजह से लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था। 

यह भी पढ़ेंः 1 साल में 81 रुपये का डिविडेंड, आज फिर हो सकता है बड़ा ऐलान 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5 प्रतिशत को लोअर सर्किट लगा था। आज एक बार फिर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 

दो अलग-अलग जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक एडिशनल सर्विलेंस (ASM) में रहेगा। लेकिन स्टेज -2 से इसे 28 मार्च को हटा दिया जाएगा। यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब अडानी टोल गैस और अडानी ट्रांसमिशन सेकेंड स्टेज से पहले स्टेज में कर दिया गया है। 

एफएमसीजी सेक्टर की यह कंपनी अपने शेयरों का वापस खरीदेगी, हर शेयर पर 100 रुपये फायदा 

बीते एक महीने के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 92 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में अडानी ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 3048 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 439.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular