HomeShare Marketनिखर रहा इस हिट IPO का शेयर, 10% चढ़ा भाव, लगा अपर...

निखर रहा इस हिट IPO का शेयर, 10% चढ़ा भाव, लगा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

बीते कुछ दिनों से EKI Energy के शेयर में तूफानी तेजी है। इस शेयर में मंगलवार को 10% की तेजी रही और इस पर अपर सर्किट लग गया। बीएसई इंडेक्स पर अब इस शेयर का भाव 757 रुपये है। आपको बता दें कि लगातार तीन कारोबारी दिन से शेयर में तूफानी तेजी है।

17 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 511.95 रुपये था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस स्तर से सिर्फ दो कारोबारी दिन में शेयर ने 47.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2964 रुपये है। शेयर का यह भाव 6 जुलाई 2022 को था।

हिट था आईपीओ: साल 2021 में EKI Energy का IPO लॉन्च हुआ था। इसका प्राइस बैंड ₹100- ₹102 प्रति शेयर था। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज में हुई थी। इस शेयर ने इश्यू प्राइस से 37 प्रतिशत अधिक प्रीमियम पर बाजार में एंट्री ली थी। इसके बाद EKI के बोर्ड ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। सीधे शब्दों में कहें तो प्रत्येक शेयर के लिए तीन अतिरिक्त शेयर जारी किए गए थे।

कैसे थे कंपनी के नतीजे: दिसंबर तिमाही में EKI Energy ने 45.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 106.13 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में 461.15 करोड़ रुपये की तुलना में तीसरी तिमाही में कुल आय 421.12 करोड़ रुपये रही।

बता दें कि दिसंबर 2022 तक कंपनी में प्रमोटर्स की 73.44 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी क्लाइमेट चेंज एडवाइजरी, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग, बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट की सर्विसेज का काम करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular