HomeShare Marketनायका, जोमैटो और पेटीएम पर इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव, खरीदे...

नायका, जोमैटो और पेटीएम पर इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर

ऐप पर पढ़ें

रिटेल इनवेस्टर्स ही नहीं, म्यूचुअल फंड मैनेजर्स का भी न्यू-एज स्टॉक्स पर भरोसा बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड मैनेजर्स को अब इन शेयरों की चाल बदलने की उम्मीद दिख रही है। मार्केट डेटा बताता है कि इस साल जनवरी में नायका (Nykaa), जोमैटो (Zomato) और पेटीएम (Paytm) म्यूचुअल फंड्स के टॉप स्टॉक पिक्स में रहे हैं। साल 2022 न्यू एज स्टॉक्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। इन कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स को लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। 

म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे Nykaa के 2.96 करोड़ शेयर
नायका (Nykaa) के शेयर पिछले महीने म्यूचुअल फंड्स के टॉप 10 लार्जकैप स्टॉक पिक्स में रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने नायका के 2.96 करोड़ शेयर खरीदे हैं। ICICI डायरेक्ट का डेटा बताता है कि SBI म्यूचुअल फंड ने नायका में अपनी हिस्सेदारी 174 पर्सेंट, निप्पॉन ने 122 पर्सेंट और मिरेई ने 46 पर्सेंट होल्डिंग बढ़ाई है। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है।  
 
यह भी पढ़ें- ITC सहित ये 3 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज 

जोमैटो के 3.47 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे
जनवरी में म्यूचुअल फंड्स ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के 3.47 करोड़ शेयर खरीदे हैं। ICICI प्रूडेंशियल एएमसी ने जोमैटो (Zomato) में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी कर ली है। वहीं, बड़ौदा BNP पारिबा म्यूचुअल फंड ने भी कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। AMC ने जोमैटो (Zomato) के 9.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।    

यह भी पढ़ें- महारत्न कंपनी ने दिए 5 बार बोनस शेयर, 1 लाख के बना दिए 82 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड्स के टॉप-10 बाय में रहा पेटीएम
पेटीएम (Paytm) के शेयर इस साल जनवरी में मिडकैप कैटेगरी में म्यूचुअल फंड्स के टॉप-10 बाय में रहा है। फ्रैंकलिन टेम्प्लटन, मिरेई एसेट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, UTI और निप्पॉन ने जनवरी में पेटीएम के शेयर खरीदे हैं। एनालिस्ट्स ने प्रॉफिटैबिलिटी की तरफ फोकस बढ़ाने के मैनेजमेंट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन चीजें अभी पूरी तरह क्लीयर नहीं हुई हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular