ऐप पर पढ़ें
SP Hinduja death: हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े 87 वर्षीय एस पी हिंदुजा का लंदन में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। 1952 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद श्रीचंद पी हिंदुजा अपने पिता पीडी हिंदुजा के साथ पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए। उनके परिवार में गोपीचंद, प्रकाश और अशोक नाम के तीन भाई हैं। श्रीचंद पी हिंदुजा की शादी मधु से हुई है और उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं। बता दें कि हिंदुजा समूह की ऑटो सेक्टर में अशोक लीलैंड और बैंकिंग सेक्टर की इंडसइंड बैंक जैसे फर्म में बड़ी हिस्सेदारी है।
खबर अपडेट हो रही है