HomeShare Marketनवरत्न कंपनी ने 1 लाख के बनाए 4.5 करोड़ रुपये, 3 बार...

नवरत्न कंपनी ने 1 लाख के बनाए 4.5 करोड़ रुपये, 3 बार दिया बोनस का तोहफा, अब 450% डिविडेंड देने का ऐलान

ऐप पर पढ़ें

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयरों में जिन इनवेस्टर्स ने भरोसा जताया, वह करोड़पति हो गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। सरकारी कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को अब तक 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। सरकारी कंपनी ने अब हर शेयर पर 450% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2023 फिक्स की है।

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 4.5 करोड़ रुपये
मल्टीबैगर कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 28 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2.02 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 28 फरवरी 2003 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 49504 शेयर मिलते। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। ऐसे में मौजूदा समय में टोटल शेयरों की संख्या 490092 होती। कंपनी के शेयर 14 मार्च 2023 को बीएसई में 92.82 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 4.5 करोड़ रुपये होती।    

यह भी पढ़ें- ₹516 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, 6 महीने से रेंग रहा स्टॉक

नवरत्न कंपनी ने 3 बार दिए हैं बोनस शेयर
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। नवरत्न कंपनी ने सितंबर 2015 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं। सरकारी कंपनी ने सितंबर 2017 में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। वहीं, कंपनी ने सितंबर 2022 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 115 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 67.70 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ₹15 से बढ़कर ₹1025 तक पहुंचा भाव, अब 1 शेयर 10 टुकड़ों में बंटेगा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular