HomeShare Marketनमक से लेकर शैंपू बनाने वाली कंपनी के हर शेयर पर ₹907...

नमक से लेकर शैंपू बनाने वाली कंपनी के हर शेयर पर ₹907 मिलेगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- जल्दी खरीदो

भारत में नमक, आटा, चाय, टूथपेस्ट से लेकर  फेसरनेस क्रीम तक बनाने वाली विदेशी कंपनी Hindustan Unilever के शेयर आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।ब्रोक्रेज फर्म ने हिन्दुस्तान यूनीलिवर शेयर का टारगेट प्राइस प्रति शेयर 3365 रुपये रखा है।

हर शेयर पर 907 रुपये का मिलेगा मुनाफा

मंगलवार, 28 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 2458.15 रुपये पर बंद हुआ। यानी मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे हर शेयर पर करीब 907 रुपये या 37 फीसद का रिटर्न मिल सकता है। वहीं, लाइव मिंट पर दिए गए एनॉलिस्ट व्यूज के मुताबिक कुल 40 एनॉलिस्टों में से 29 ने खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 11 विश्लेषकों ने तो तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 9 ने होल्ड और केवल दो ने बेचने की सलाह दी है।

क्या करती है कंपनी

निल्सन द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पता चला की हर तीन में से 2 भारतीय इस इंग्लैंड की कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते हैं। भारत में यह अन्नपूर्णा नमक और आटा, ब्रूक बॉन्ड (3 रोसेस, ताज महल, ताजा, रेड लेबल) चाय, किसान केचअप, लिप्टन चाय, क्नोरर सूप, क्वालिटी वाल, मेगनम आइसक्रीम, एक्टिव व्हील डिटर्जेंट, रिन डिटर्जेंट, सर्फ एक्सेल, विम डिशविश, क्लोज़ अप, पेप्सोडेंट, लाइफ बॉय, डव, रेक्सोना, लक्स  साबून, सनसिल्क शैम्पू, वैसलिन और फेयर एंड लवली या फेयर एंड ग्लो जैसे प्रोडक्ट बेचती है।

1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी, Ex-Bonus डेट आज, पिछले साल आया था IPO 

हिन्दुस्तान यूनीलिवर शेयर प्राइस हिस्ट्री

हिन्दुस्तान यूनीलिवर शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो मंगलवार को यह स्टॉक 0.41 फीसद गिरकर 2458.15 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में इस स्टॉक ने 2.38 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 4 फीसद का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2741.60 रुपये और लो 1901.55 रुपये है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular