ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार भले ही दबाव में हो लेकिन महिंद्रा ग्रुप की कंपनी Mahindra CIE के शेयर में तूफानी उड़ान देखने को मिली है। इस शेयर में शुक्रवार को 16% की तेजी आई और यह ट्रेडिंग के दौरान 462 रुपये से के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Mahindra CIE ऑटोमोटिव के शेयर को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस 466 रुपये तय किया है। शेयर का भाव ब्रोकरेज के अनुमानित प्राइस के करीब पहुंच गया है।
एक अन्य ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा है कि भारत के कारोबार ने मजबूत घरेलू मांग के चलते यूरोपीय कारोबार को पीछे छोड़ दिया। ब्रोकरेज का मानना है कि कमोडिटी लागत में कमी से मार्जिन में सुधार होना चाहिए।
तिमाही नतीजों का फायदा: Mahindra CIE के शेयर में तेजी की वजह कंपनी ने तिमाही नतीजे हैं। दिसंबर तिमाही में ऑटो कंपोनेंट सप्लायर के प्रॉफिट में 152.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का प्रॉफिट 194.83 करोड़ रुपये है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 77.12 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान राजस्व बढ़कर 2,246.83 करोड़ रुपये हो गया।