HomeShare Marketनजारा टेक्नॉलजीज के शेयरों में आई जान, दो दिन में ₹567 से...

नजारा टेक्नॉलजीज के शेयरों में आई जान, दो दिन में ₹567 से ₹632 पर पहुंचा, एक्सपर्ट बोले-तुरंत खरीदें

ऐप पर पढ़ें

Nazara Technologies Ltd Share Price : पिछले दो दिन से नजारा टेक्नॉलजीज के शेयर उड़ान भर रहे हैं। 17 मई को यह स्टॉक 567 रुपये पर बंद हुआ था औ आज 632.40 रुपये तक पहुंच गया। यानी केवल दो दिन के कारोबार में करीब 45 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया। आज यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक यह 615 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसमें 5 फीसद से अधिक की उछाल रही। नजारा टेक्नॉलजीज के शेयरों में उछाल के पीछे उसकी सहायक कंपनी नॉडविन गेमिंग है। नॉडविन गेमिंग ने अपने निवेशकों से 231 करोड़ रुपये का फंड हासिल किया है। इस फंड का इस्तेमाल गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट को डेवलप करने में किया जाएगा।

आज नजारा टेक्नॉलजीज के शेयर 592.10 रुपये पर खुलकर 632.40 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। इसका 52 हफ्ते का हाई 783.70 रुपये और लो 475.05 रुपये है।  पिछले एक महीने में नजारा की नजर-ए-इनायत अपने निवेशकों पर भरपूर रही। एक महीने में इसने करीब 19 फीसद का रिटर्न दिया। हालांकि, दो साल पहले मार्केट में उतरे इस शेयर में निवेश करने वाले अभी भी करीब 27 फीसद के नुकसान में हैं।

नजारा टेक्नॉलजीज खरीदें, बेचें या होल्ड करें: नजारा टेक्नॉलजीज को लेकर अगर एक्सपर्ट्स के नजरिए की बात करें तो 10 में 8 बुलिश हैं। इनमें से 6 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, एक एक्सपर्ट ने बेचने और एक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।

₹4000 से ₹666 पर आया अडानी का यह शेयर, खरीदना चाहेंगे? अगर हां, तो पढ़ें यह खबर

खरीदने से पहले करें जरूर देखें यह चेकलिस्ट

नजारा टेक्नॉलजीज के शेयर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चेक लिस्ट में 60.87 फीसद अंक पाकर पास है स्टॉक। चेकलिस्ट के जरिए पता चलता है कि नजारा टेक्नॉलजीज अपने प्रतियोगियों की तुलना में फाइनेंशियल, ओनरशिप, वैल्यूएशन, मोमेंटम और परफॉर्मेंस में टेस्ट पास करता है या फेल। फइनेंशियल मोर्चे पर नजारा टेक 4 पॉजीटिव और 4निगेटिव प्वाइंट के साथ पास है। ओनरशिप के मामले में 2 पॉजीटिव और 2 निगेटिव प्वाइंट पर पास है। अपने साथ वाली कंपनियों की तुलना इसे एक निगेटिव और 2 पॉजीटिव अंक मिले हैं। वैल्यू और मोमेंटम के मोर्चे पर यह स्टॉक पास है। यहां इसे 2 निगेटिव और 6 पॉजीटिव अंक मिला है। ओवर ऑल इसे 14 पॉजीटिव और 9 निगेटिव अंक मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों के हैं। ये हिन्दुस्तान के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular